Join Us On WhatsApp

एमएलसी शहनवाज हुसैन का बड़ा बयान

Mlc shhnvaj husaun ka bda byan

तेजस्वी के द्वारा चिराग पासवान को हार की बधाई देने पर शाहनवाज ने कहा तेजस्वी यादव सारी मर्यादा तोड़ रहे चिराग पासवान को अपने मंच से गली सुनवा रहे थे आज तक चिराग पासवान भारी वोट से जीत रहे हैं रामविलास जी जीतने वोट से जीते थे उससे ज्यादा वोट से इस बार चिराग पासवान जीतेंगे हाजीपुर में और यह राजद के नेता उनको हार की अग्रिम बधाई दे रहे हैं जिनका ट्रैक रिकॉर्ड है जीरो पर आउट हो जाने का वह दूसरे को आउट करने की बात कर रहा है हेलीकॉप्टर में बैठकर गया है लग रहा है जैसे खिलौना मिल गया है और वहां बैठकर कभी केक  काटते हैं कभी कहते हैं हमने इतनी सभा कर ली आपने सभा कर ली आपकी सभा से क्या होता है यह तो एनडीए के एक-एक नेता ने सभा की आपके पास नेता कहा है सिर्फ तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी हमारे पास कई नेता है इसका मतलब यह है कि राजद के किसी नेता की कोई वैल्यू नहीं है तेजस्वी के कहने की पवन सिंह पर कार्रवाई दिखावा है उपेंद्र कुशवाहा को नीचा दिखाने के लिए बीजेपी ने ये किया है शाहनवाज ने कहा कि अगर तेजस्वी को बहुत हमदर्दी है तो खुद उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन क्यों नहीं कर देते हैं उपेंद्र कुशवाहा हर हाल में जीतेंगे ।हेलीकॉप्टर में केक काटे जाने को लेकर भाजपा के नेता शाहनवाज संजय निशान साधा है शाहनवाज हुसैन ने कहा की जीत का केक काटे गले में माला पहन के घूम लेकिन आएगा जीरो ही राजद पहले भी जीरो था अभी जीरो ही रहेगा ।नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है पूरे देश में हम हैं साढ़े 300 सीट पहुंचने वाले हैं जो दो फेज बचा हुआ है उसमें हम लोग 400 पार जाएंगे अब तो पीके ने भी कहा है कि वह हमारे कोई समर्थक नहीं है लेकिन उन्होंने कहा है कि बीजेपी को पहले से ज्यादा सीट आ सकती है  । सारण मामले में रोहिणी पर जो मामला दर्ज हुआ है उसे पर शाहनवाज ने कहा सारण मे जिस तरह से मारपीट की शुरू की राजद ने  लाठी तेल पिलाई हुई लाठी ले लेकर वोट के दिन जब देखा कि राजीव प्रताप रूडी जीत रहे हैं वह लोगों को पीटना शुरू किया  इसी रिएक्शन में फायरिंग हुई यह जांच का विषय है पुलिस जांच करें कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp