Join Us On WhatsApp

एमएलसी शहनवाज हुसैन का बयान

Mlc shhnvaj husaun ka byan

pm  के बिहार आने पर शानवाज ने कहा बिहार की अच्छी आबो हवा है प्रधानमंत्री का इंतजार है प्रधानमंत्री जी एकदम बिहारी हो चुके हैं बिहार में आएंगे आज रात रहेंगे कल तीन सभा करेंगे पूरे पटना को पूरे बिहार को इंतजार है पलके बिछाकर प्रधानमंत्री का इंतजार बिहार कर रहा है यह सही है कि पूरे देश में माहौल बना हुआ है आंध्र प्रदेश वहां भी माहौल बना हुआ है वहां 25 सीट एनडीए जीतेगा लोग कह रहे है साउथ में क्या-क्या होगा हमने देखा है आंध्र में तीन चौथाई बहुमत चंद्रबाबू नायडू को आ रहा है बीजेपी और पवन कल्याण की पार्टी साथ में है साउथ में भी कमाल है संजय झा ने सही कहा अरविंद केजरीवाल ने जेल के अंदर थे आत्म चिंतन किया है उनको लग रहा है कि मोदी आएंगे सबको जेल में डालेंगे वह खुद ही भ्रष्टाचार में लिफ्त् थे जो नेता नहीं है उनको वह डरा रहे है वह  अखिलेश यादव जाएंगे ममता बनर्जी जाएंगे वह तो चाहते हैं कि हम तो डूबे सनम सबको ले डूबेंगे वह लोग डरा रहे है ममता जी और अखिलेश यादव को डरा रहे है जैसे लालु जी हाथी पर बैठकर जेल गए थे जैसे फ्रीडम फाइटर है जेल से आए हैं वह जेल में बेल भी नहीं है पैरोल है थोड़े दिन का जैसे अनंत सिंह को पैरोल मिला है वैसे उनका भी प्रचार तक का पैरोल ही मिला है कंडीशनल बिल है जो 1 जून को उनको वापस जाना है उनको पता है कि 1 जून को उनको जाना है और 4 जून को मोदी जी को सरकार में आना है यह सब कुछ तय हो सका है आएंगे मोदी जीतेंगे मोदी और बिहार में 40 की 40 सीट जीतने वाले हैं तेजस्वी यादव जीरो से एक होना चाहते हैं और हम लोग 39 से 40 होना चाहते हैं इस बार तो लग रहा है ।लालू जी को नहीं पता है कि चीनी मिल मोतीपुर में बंद थी वहां चार एथेनॉल प्लांट खुल गए हैं और भी कई उद्योग खुला है लेकिन वह पटना में रहते हैं उनको नहीं पता चला है ।pm के ब्यान की जिंतनी उम्र राहुल की है उससे कम सीट आएगी पर शाहनवाज ने कहा राहुल जी की उम्र से कम सीट आने वाली है पिछली बार से उम्र से कम सीट आई थी  44 ही आई थी इस बार तो लग रहा है खींच खाच कर उतने सीट भी नहीं ला पाएंगे वह जितनी पिछली थी कांग्रेस की जीद् है कम से कम जितनी पिछली थी उतनी आ जाए हमारी जिद है जितनी पिछली थी उससे भी घटा दे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp