Join Us On WhatsApp

ममता बनर्जी पर बोले मंत्री मंगल पाण्डेय

Mmta bnrji par bole mantri Mangal pandey

भाजपा के नेता मंत्री मंगल पांडे ने ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें ममता ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो मैं बाहर से समर्थन दूंगी 



मंगल पांडे ने कहा कि यह नहीं चल सकता है बंगाल में लड़ाई और दिल्ली में मलाई यह कैसे चलेगा उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को इस बात का अंदाजा हो गया है कि हार सुनिश्चित है 


इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बन रही है भाजपा पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक सीट जीत रही है. 


उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की हार सुनिश्चित है और इंडिया गठबंधन की हार सुनिश्चित है


तेजस्वी यादव के ब्यान की  भाजपा महंगाई की मां है और बेरोजगारी का बाप है इस पर उन्होंने कहा कि 


एक पीढ़ी चली गई दूसरी पीढ़ी अभी लालू यादव की मार झेल नहीं है और नौकरी के बदले कितने लोगों का जमीन और मकान लिया गया निश्चित तौर पर उसकी बदले वह अभी केस लड़ रहे हैं और अभी बेल पर हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp