Daesh NewsDarshAd

मनोज तिवारी ने कहा पंजाब में कोई रोक सके तो रोक कर दिखाओ

News Image

सांसद मनोज तिवारी का बयान अमित शाह का खरगे पर दिए बयान पर मनोज तिवारी ने कहा अमित शाह जब भी कुछ कहते हैं बहुत ही सोच समझ कर कहते हैं और यह देश में इन्हे रिजेक्ट कर दिया है लोगों को अब निश्चित रूप से इसमें यह गाज गिरेगी वह खड़गे पर गिरेगी लेकिन सबसे अच्छी बात है मैं अभी देवघर से आ रहा हूं देवघर में कल हमने करीब 75000 लोगों को एक छोटे से रोड शो में देखा रात के 10 बजे तक रोड शो किया और अभी अमृतसर जा रहे हैं अमृतसर में आज हमारे चार सभाएं हैं कल जालंधर और चंडीगढ़ में रहेंगे पूरे देश में बहुत अच्छा माहौल है और सबसे बड़ी बात है मैं जा रहा हूं पंजाब जहां कांग्रेस ने कहा है कि बिहार यूपी के लोगों को घुसने नहीं देंगे आज मैं कहूंगा और मैं देखता हूं कि कौन कांग्रेसी है जो हमको घुसने से रोकता है और मुझे लगता है कि आप लोग भी नजर रखिएगा हमारी जो सभा है अमृतसर जालंधर में सभा बहुत बड़ी-बड़ी सभाएं होने वाली है और जो कांग्रेस बिहार यूपी को इस तरह से उनके सांसदों से बयान दिलवाती है ऐसे कांग्रेस को बिहार में एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए मैं बिहार के लोगों से प्रार्थना करूंगा इंडी गठबंधन की 1 तारीख को होने वाली बैठक और ममता बनर्जी के शामिल नहीं होने पर मनोज तिवारी ने कहा यह कोई गठबंधन है ही नहीं यह अवसरवादी एक गिरोह है जैसे-जैसे इनको पता चल रहा है इनका नुकसान हो रहा है लोग भाग रहे हैं मुझे लगता है कि 4 जून के बाद उनके अंदर जो लठ बजने वाली है उसकी कल्पना हम आप सभी कर सकते हैं लेकिन आज मैं कंसटेंट करना चाहता हूं कांग्रेस के उसे बयान पर जो यूपी बिहार के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देने का है आज हम जा रहे हैं मैं यूपी बिहार के भाई बहनों से कहूंगा या तो तेजस्वी बाबू आज गठबंधन तोड़ दे नहीं तो कांग्रेस के साथ-साथ जो इनका जो भी गठबंधन है सभी लोगों का लोगों को बिहार और यूपी में उसकी औकात बता दे ।राहुल गांधी के द्वारा यह कहने के 14 वाले 24 में नहीं आएंगे मनोज तिवारी ने कहा राहुल गांधी अब अगले कम से कम 24 साल के बाद की सोचे अब  2047 तक राहुल गांधी जी कुछ भी सोचने के लायक नहीं बचेंगे ऐसा देश की जनता उसको कर देगी बिहार यूपी ने पहले भी किया था फिर करेगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image