Join Us On WhatsApp

मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान

Mntri ashok chaudhri ka bdaa byan

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बयान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान कि सीएम नीतीश का मेरे पास गिरगिड़ाते हुए वीडियो है

इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर है वीडियो तो कीजिए वायरल कीजिए आपको सार्वजनिक करना चाहिएहमलोग भी देखें आखिर क्या है उनके पास

माननीय नेता के साथ आने से किन किन पार्टी को फायदा हुआ है सब जानते है आंकड़ा देखिए

तेजस्वी यादव के द्वारा मंत्री अशोक चौधरी पर लगाए गए आरोप की अशोक चौधरी बीजेपी के संपर्क में है

इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मै सबके संपर्क मे हूं पुतिन से लेकर जो बायदन के सम्पर्क मे हूं, स्वाभाविक है बीजेपी के भी सम्पर्क मे रहूँगा। 

सीएम नीतीश और पूर्व विधायक आनंद सिंह के मुलाकात पर तेजस्वी यादें के द्वारा उठाए गए सवाल की अपराधी से मुलाकात करते हैं

इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अनंत सिंह को तेजस्वी अगर अपराधी बता रहे तो उनकी पत्नी को टिकट क्यों दिए

नीतीश कुमार किसी के घर नहीं गए बाढ़ जाने के दौरान वहां गए थे

नीतीश कुमार 50 बार वहां जा चुके हैं, लालू प्रसाद ने भी उन्हें अपराधी कहा फिर टिकट क्यों दिया दोषी कौन नीतीश या लालू

जीतन राम मांझी के आरोपों पर अशोक चौधरी ने कहा कि मांझी जी सीएम रहे हैं

अगर उन्हें पता है की कौन अधिकारी शराब पी रहे हैं तो उन्हें सूचना देना चाहिए 

पुलिस कार्रवाई करेंगी, इसमें कोई दो राय नहीं कुछ लोग गलत कर रहे

गलत नहीं करते तो इतना शराब पकड़ा नहीं जाता

हत्या के लिए क़ानून है दलित उत्पीड़न के खिलाफ क़ानून है

दहेज़ के खिलाफ क़ानून है फिर भी घटनाएं हो रही

प्रशांत किशोर को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम प्रशांत किशोर को नोटिस नहीं लेत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने पर मंत्री ने कहा

केजरीवाल को बेल मिलना न्यायालय का मामला है, हम उस पार्टी के हैं नहीं की ख़ुशी या दुख जाहिर करें।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp