बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बयान
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान कि सीएम नीतीश का मेरे पास गिरगिड़ाते हुए वीडियो है
इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर है वीडियो तो कीजिए वायरल कीजिए आपको सार्वजनिक करना चाहिएहमलोग भी देखें आखिर क्या है उनके पास
माननीय नेता के साथ आने से किन किन पार्टी को फायदा हुआ है सब जानते है आंकड़ा देखिए
तेजस्वी यादव के द्वारा मंत्री अशोक चौधरी पर लगाए गए आरोप की अशोक चौधरी बीजेपी के संपर्क में है
इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मै सबके संपर्क मे हूं पुतिन से लेकर जो बायदन के सम्पर्क मे हूं, स्वाभाविक है बीजेपी के भी सम्पर्क मे रहूँगा।
सीएम नीतीश और पूर्व विधायक आनंद सिंह के मुलाकात पर तेजस्वी यादें के द्वारा उठाए गए सवाल की अपराधी से मुलाकात करते हैं
इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अनंत सिंह को तेजस्वी अगर अपराधी बता रहे तो उनकी पत्नी को टिकट क्यों दिए
नीतीश कुमार किसी के घर नहीं गए बाढ़ जाने के दौरान वहां गए थे
नीतीश कुमार 50 बार वहां जा चुके हैं, लालू प्रसाद ने भी उन्हें अपराधी कहा फिर टिकट क्यों दिया दोषी कौन नीतीश या लालू
जीतन राम मांझी के आरोपों पर अशोक चौधरी ने कहा कि मांझी जी सीएम रहे हैं
अगर उन्हें पता है की कौन अधिकारी शराब पी रहे हैं तो उन्हें सूचना देना चाहिए
पुलिस कार्रवाई करेंगी, इसमें कोई दो राय नहीं कुछ लोग गलत कर रहे
गलत नहीं करते तो इतना शराब पकड़ा नहीं जाता
हत्या के लिए क़ानून है दलित उत्पीड़न के खिलाफ क़ानून है
दहेज़ के खिलाफ क़ानून है फिर भी घटनाएं हो रही
प्रशांत किशोर को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम प्रशांत किशोर को नोटिस नहीं लेत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने पर मंत्री ने कहा
केजरीवाल को बेल मिलना न्यायालय का मामला है, हम उस पार्टी के हैं नहीं की ख़ुशी या दुख जाहिर करें।