बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का बयान
तेजस्वी प्रसाद यादव के आरोप पर दिया बयान
बिहार की बदहाली के जिम्मेवार नीतीश है तेजस्वी ने लगाया था आरोप
किस हालत में नीतीश कुमार को बिहार मिला था यह सबको पता है
तेजस्वी को अर्थशास्त्र का क ख ग घ सीखना चाहिए
लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बिहार में क्या था वह याद कर ले
बिहार का विकास दर देश के विकास दर से ज्यादा है
लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में कहीं पुल बनता था तो लोग की भीड़ जुड़ती थी उसे देखने के लिए
पिछड़ा अति पिछड़ा अल्पसंख्यक का बजट कितना था और अब कितना है वह देखें
तेजस्वी पढ़ ले पढ़ने में उन्हें दिक्कत है मगर जानकारी पर बोले
दूसरे से जानकारी ही कम से काम ले ले तेजस्वी यादव
किस तरह से व्यापारी डॉक्टर और बिजनेसमैन भाग गए थे लालू यादव के शासनकाल में
राहुल गांधी द्वारा जातीय गणना करने को लेकर दिए गए बयान पर अशोक चौधरी ने कहा
राहुल गांधी को देर से ही भले मगर समझ में आया कितना जरूरी है
मैं कांग्रेस का अध्यक्ष था बिहार कांग्रेस में अति पिछड़ों का कोई प्रकोष्ठ तक नहीं था
देश में जाति गणना करने की बात राहुल कर रहे हैं
कांग्रेस अपने शासित राज्यों में पहले गणना शुरुआत क्यों नहीं कर रहे हैं
नीतीश कुमार ने अपने राज्य में किया इस तरह से कांग्रेस अपने शासित राज्यों में करें
नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से इसीलिए अलग हुए जातीय गणना पर सहमति नहीं बनाई थी कांग्रेस ने
इंडिया गठबंधन के एजेंडा में सहमति नहीं बनी ममता ने इसका विरोध किया था
नीतीश कुमार इसलिए इंडिया गठबंधन से अलग हो गए थे
इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में हुई थी वहां पर इसका विरोध हुआ था
नीतीश कुमार ने समझा अति पिछड़ा की हाकमरी होगी इंडिया गठबंधन में