Daesh NewsDarshAd

मंत्री अशोक चौधरी का पप्पू यादव पर बड़ा बयान

News Image

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना लौटे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा इससे जदयू का आधार अन्य राज्यों में बढ़ेगा और आगामी जो विधानसभा चुनाव कई राज्यों में होने वाले हैं उसके लिए संजय झा बेहतर विकल्प है और अच्छे तरीके से जदयू के विस्तार में काम करेंगे वही जदयू के द्वारा विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज के प्रस्ताव पर अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग हम लोगों की पुरानी है और हम लोग इस मांग पर अभी भी बने हुए हैं बीजेपी के साथ हम लोग विकास कर रहे हैं बीजेपी भी विकास चाहती है और हम लोग भी विकास चाहते हैं सरकार विकास के कामों पर कार्य कर रही है लेकिन बिहार को विशेष राज दर्जा देने की मांग हम लोगों की बनी हुई है या तो विशेष पैकेज दिया जाए जिससे कि बिहार का विकास हो सके वही राजद के द्वारा यह कहने की संजय झा भाजपा के एजेंट है इस पर अशोक चौधरी ने जम कर निशाना साधा। अशोक चौधरी ने कहा कि अब राजद तय करेगा कि जदयू में क्या हो और कौन अधिकारी बनाया जाए जदयू दिवालिया नहीं हो गया है जदयू अपने फैसले ले सकता है अपने फैसले के लिए उसे आरजेडी से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है अशोक चौधरी ने कहा कि राजद खुद अपना देख वह हम लोगों के संगठन के बारे में क्या बोल सकते हैं वही तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की लगातार पुल गिर रहा है इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि पुल गिर रहे हैं लेकिन 17 महीने के कार्यकाल में पथ निर्माण मंत्री कौन थे और विभागीय मंत्री कौन थे यह भी तेजस्वी को देखना चाहिए उनके कार्यकाल में ही पुल का निर्माण हुआ था ऐसा नहीं है कि हम लोगों ने पुल बनाना अभी शुरू किया है वही अपराध के बढ़ने को लेकर तेजस्वी के बयानों पर अशोक चौधरी ने कहा कि अपराध कुछ बढ़े हैं लेकिन ऑर्गेनाइज्ड जो क्राइम है वह नहीं हो रहा है सरकार कार्रवाई कर रही है वहीं पप्पू यादव के द्वारा शाम्भवी चौधरी पर दिए गए बयान की पहले वो पढ़ ले फिर बोले इस पर अशोक चौधरी ने कहा वो तो पढ़ ही रही है अभी 25 साल ही हुआ है और शाम्भवी की पढ़ाई पर सवाल खड़े करने वाले पप्पू यादव कितने पढ़े है खुद पता कर ले। mp हो जाना अलग है और बन जाना अलग है।ये नही है कि कोई पहली बार mp बन रहा है तो बच्चा है और कोई पांच बार से है तो पहलवान है ।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image