Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंत्री अशोक चौधरी ने विडियो जारी कर कहा राजद विडियो गेम खेल रहा है

Mntri ashok chaudhri ne video jari kr kha rjd video gem khel

कल राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा नीतीश कुमार का वीडियो जारी करने पर अशोक चौधरी ने भी वीडियो जारी किया है.

 ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का प्रेस कॉन्फ्रेंस 

 राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा नीतीश कुमार का वीडियो जारी करने पर अशोक चौधरी का प्रेस कॉन्फ्रेंस 

 जो वीडियो राष्ट्रीय जनता दल ने जारी किया है उसे देखने से लगता है. दोनों हाथ से माइक पकड़े हुए थे और वह और वह राबड़ी देवी के तरफ आगरा से बोल रहे थे उसे राष्ट्रीय जनता दल ने गिर गिरना शब्द का प्रयोग कर दिया. और झूठा चीज का प्रचार कर दिया.

 राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा वीडियो गेम शुरू किया गया है

 अशोक चौधरी ने वीडियो जारी किया है जिसमें लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार को कह रहे हैं कि हमने फोन किया था और कह रहा था कि देखो क्या हो रहा है. हमारे बंटवारे का इसमें लाभ ले लिया यह नीतीश कुमार को वह कह रहे हैं. यह एक इंटरव्यू का वीडियो है.

 अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के उसे भाषण का वीडियो भी जारी किया है जिसमें तेजस्वी यादव गांधी मैदान में शिक्षकों को पूजा कर रहे हैं कि आपको जिसने नौकरी दिया है उसके लिए आप खड़ा होकर ताली बजा यानी वह यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के लिए ताली बजाये 

 लालू प्रसाद यादव का एक और वीडियो अशोक चौधरी ने जारी किया जिसमें लाल यादव कर रहे हैं कि विपक्ष का नेता बनने में नीतीश कुमार ने हमारे लिए किस तरह हमें मदद किया.  अशोक चौधरी ने कहा है कि जो सच है. सच है 

अशोक चौधरी का लालू राज पर बड़ा हमला कहां की नीतीश कुमार को जो राज मिला था वह लहू लुहान राज्य मिला 118 नरसंहार का राज मिला था. उनके शासनकाल में सांप्रदायिकता घटना होती थी. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकाल में अपहरण उन्हीं के शासनकाल में शुरू हुआ. इन लोगों को अपना राज्य देखना चाहिए वह नीतीश कुमार पर सवाल नहीं उठा सकते

 नीतीश कुमार की ईमानदारी और सादगी पर सारा देश अभिमान करता है.

 अगर आप इधर कीचड़ फेकेंगे तेजस्वी यादव को उन्होंने नसीहत दी तो आप खुद किचर में डूबे हुए हैं ..

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp