Daesh NewsDarshAd

मंत्री दिलीप जसवाल का बड़ा बयान

News Image

भूमि सर्वे जो है लगातार चल रहा है और सर्वे चलता रहेगा जब तक कि हम इसको समाप्त नहीं कर लेते कुछ लोगों को दिक्कत हो रहा था उनके पास कागजात नहीं थे तो हमने वैसे रैयत के लिए अभी विभाग से विचार विमर्श किया है कि तीन महीना का समय देंगे क्यों आराम से उनको अपना तफरी नहीं हो किसी तरह का परेशानी नहीं हो और वह आराम से उसका कागजात को उपलब्ध करा लें और जिनके पास कागजात है उनका सर्वे आज भी चल रहा है कल भी चलता रहेगा 10 12 15% लोग ऐसे हैं जिनको कागजात का दिक्कत हो रहा था तो उसे उतने से भी आबादी को कोई दिक्कत नहीं हो सरकार इसके लिए चिंता कर रही है और उसकी 3 महीने का समय हम देने जा रहे है

विपक्ष आरोप लगा रहा है सर्वे जब शुरू हुआ तब विपक्ष क्यों नहीं अपने आप पर आरोप लगा रहा है कि उसने आजादी के 70_75 साल तक जमीन का डिजिटल डिजिटल कंप्यूटर पर क्यों नहीं अपलोड किया 10 साल 15 साल पहले बंगाल से राज्य में उड़ीसा में छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश में सभी जगह डिजिटल ब्योरा जो है जमीन का सर्वे होकर अपलोड हो गया लेकिन आज तक बिहार में यह काम नहीं हो पाया था नीतीश कुमार जी ने 2011-12 में एरियल सर्वे करके करवाया तुम नीतीश कुमार जी को हम धन्यवाद देते हैं कम से कम सर्वे ऐसा चुनौती जो की बहुत पहले स्वीकार होना चाहिए था शक्ति कम होने के कारण यह सर्वे अभी तक नहीं हो पाया सरकार में कांग्रेस का और इन लोगों का शासन 70_75 साल का सर्वे नहीं आता है इक्षा शक्ति 1890 के बाद जो 1910 में पहले की सर्वे रिलीज हुआ और 1910 और आज 2024_ 114 साल में जो डिविजनल सर्वे चल रहा था विपक्ष ने क्या किया 114 साल बाद यह सरकार की चुनौती जो काम 114 साल में नहीं हो पाया नीतीश कुमार की सरकार आज कर रही है तो विपक्ष को जो है

विपक्ष ने क्या किया 114 साल बनाम एक साल यह है सरकार की चुनौती जो काम 114 साल में नहीं हो पाया नीतीश कुमार की सरकार आज कर रही है तो विपक्ष को जो है मिर्ची लग रहा है निकम्मे लोगों को मिर्ची लगता है और अब पहचानेंगे अभी पक्ष को को यह तेजस्वी यादव हो इंडी गठबंधन हो पूरा देश और पूरा बिहार पहचान लिया यह लोग   तबला बजाने वाले लोग अपने गांव में बोला जाता है तब ज्यादा मुंह मत खुलवाइए

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image