Daesh NewsDarshAd

मंत्री दिलीप जसवाल अपने बयान पर सफाई दी

News Image

रुपौली विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के चुनावी भाषण देने के दौरान बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने भाषण में कहा था अवैध हथियार लेकर चलने वालों को सीधे गोली मार दी जाएगी ,कैबिनेट में फैसला लिया गया है एक sit का गठन किया जाए गया है. अब दिलीप जायसवाल अपनी बयान पर सफाई देते हुए यू टर्न लिया है.उन्होंने कहा कि मैं एक मामले को लेकर यह बात कहा था ,मैं भाषण में जो पूरी बातें कह रहा था वह वायरल नहीं हुआ है ,पूरी बात को कोई नहीं समझ पाए. पूर्णिया के भवानीपुर में जिस तरह गोपाल यादुका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसी पर मैं बोल रहा था. मैंने कहा कि जो कोई अवैध हथियार लेकर चलते हैं उन्हें गोली मार दिया जाएगा या सिर्फ एक मामले को लेकर हमने कहा है,भवानीपुर में जिस तरह से गोपाल यादुका की हत्या दिन के 10 बजे कर दी जाती गई उस पर हमने कहा कि जो लोग अवैध हथियार से लोगों की हत्या करते हैं और उसके पहले की बातें आप लोगों ने नहीं सुना ,गोपाल यादुका की हत्या दिनदहाड़े हुए और इस तरह से कोई पुलिस पर या आम लोगों पर गोली चलाकर हत्या करने का काम करेंगे तो ऐसा नहीं है कि पुलिस हाथ पैर हाथ रखकर बैठे रहेगी ,मेरा यही मकसद कहने का था , हाथ पर हाथ धर के पुलिस नहीं बैठे रहेगी अगर अपराधी गोली चलाएंगे पुलिस भी गोली चला सकती है अपनी रक्षा के लिए और लोगों की रक्षा के लिए पुलिस गोली चलेगी ।उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट किया कि जिले में sit का गठन होगा।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image