Daesh NewsDarshAd

मंत्री जयंत राज का बयान

News Image

बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज का बयान.....

आरक्षण पर विपक्ष के द्वारा उठाए गए सवाल पर जयंत राज का बयान 

आरक्षण को लेकर विपक्ष जितना है रोए 

आरक्षण को लेकर नियम के अनुसार जो कार्रवाई करनी है हम लोग कर रहे हैं

सुप्रीम कोर्ट में गए हैं सुप्रीम कोर्ट में हम लोग का मामला एक्सेप्ट हो गया है 

कोर्ट का मामला है कोर्ट के मामले को हम लोग को ज्यादा बोलना ठीक नहीं है 

हमको आशा नहीं पूरा विश्वास है सुप्रीम कोर्ट लोगों के हित में है आरक्षण उसके प्रति न्याय करेगी 

आरक्षण का जो मामला है वह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आइडिया है 

जाति गणना की जहां तक बात है उसमें पूरा का पूरा आईडिया नीतीश कुमार का है सभी दलों का समर्थन जरूर मिला है

जब आईडिया हम ही लोग का है तो विपक्ष का कहने का क्या मतलब है 

आरक्षण का सीमा हम लोगों ने बढ़ाया है वह लोगों को मिलना चाहिए 

हमको लगता है कि जो सुप्रीम कोर्ट में मामला गया है वह हम लोग के पक्ष में आएगा 

तेजस्वी यादव के आभार यात्रा पर जाने पर जयंत राज का बयान 

जाना चाहिए अभी जो सदन चला है उसमें हम लोगों ने देखा है कि तेजस्वी यादव एक दिन नहीं आए

विपक्ष के रूप में उन्हें रहना चाहिए था अगर वह नहीं थे किस कारण के नहीं थे जनता के बीच में उन्हें उस समय बता देना चाहिए था 

इससे पता चल चलता है कि वह कितना सक्रिय है कितना उनको अच्छा लग रहा है राजनीति में 

नीति आयोग के बैठक में नीतीश कुमार को शामिल न होने पर विपक्ष के आरोप पर जयंत राज का बयान

नीति आयोग के बैठक में कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता बिहार को क्या मिला 

लोकसभा में जो बजट चल रहा था उस समय वक्तव्य सुना होगा 

इस बार का बजट बिहार के हित के लिए बिहार के बिहार के आम लोगों के हित के लिए है 

इस बार के बजट में जो बिहार को मिला है आने वाले समय में लाभ जरूर मिलेगा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image