Daesh NewsDarshAd

मंत्री मंगल पांडे का बयान

News Image

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे का बयान धारा 370 वहां था जो देश कश्मीर को पृथक करता था उन सारे मुद्दों को लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन किया था और एक रसमई परिस्थितियों में उनकी दुखद मृत्यु हो गई थी हम उन सब उनके भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके इस पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं जब सभा प्रसाद देश के लिए बलिदान दिया था देश की एकता के लिए बलिदान दिया था हम सब कार्यकर्ता संकल्पित हैं देश की एकता और अखंडता के लिए किसी भी प्रकार की भारतीय जनता पार्टी का कार्य करता काम करेगा संपूर्ण देशवासियों से आह्वान करते हैं देश की एकता और एक कविता के लिए हर भारतीय को समर्पित करना चाहिए नीट के पेपर के मामले पर मंगल पांडे ने कहा जांच हो रहा है तेजस्वी यादव के द्वारा आभार यात्रा निकाला जा रहा है इस पर मंगल पांडे ने कहा जनता ने उनको बता दिया है लोकसभा के चुनाव में कि उनको किसी यात्रा पर निकलना चाहिए चुनाव परिणाम ने स्पष्ट संकेत दे दिया है अब इतने के बाद भी अभी वह बिहार की जनता की भावना को नहीं समझते हैं तो इस बार तो कर की संख्या मिल गई है शायद अब वह बिहार की जनता नहीं देने वाली है आप मीडिया की मित्र याद कीजिए चुनाव के प्रचार में जब वह जाते थे हवाई अड्डा पर कितने बड़े-बड़े बात कहते थे कितना बड़ा-बड़ा दावा करते थे लेकिन यह लोकतंत्र है लोकतंत्र में जनता मालिक होती जनता ने ऐसा जनादेश दिया कि 4 तारीख को जब परिणाम आया तो कैमरा लेकर उनके घर के चारों तरफ लोग उनको को देते लेकिन वह दिखाई नहीं पड़े थे जनता ने उनका घर में उनका बंद कर दिया था और यही जनता का संदेश है कि वह घर में बंद रहे

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image