Daesh NewsDarshAd

मंत्री मंगल पाण्डेय ने तेजस्वी पर किया हमला

News Image

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे का बयान तेजस्वी यादव के उस बयान् पर् प्रतिक्रिया जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा कि राष्ट्रपति भी हिंदू प्रधानमंत्री भी हिंदू सेना अध्यक्ष भी हिंदू फिर कौन खतरे में है इसका जवाब देते हुए मंगल पांडे ने कहा  तेजस्वी को इस देश के इतिहास को पढ़ना चाहिए मेरी सलाह होगी उनको तेजस्वी इस देश की संस्कृति की भी समझ बढ़ानी चाहिए और यह जो पुरातन देश है इस देश में संस्कृति और परंपराएं रही है तेजस्वी जी उसको पढ़ लेंगे समझ लेंगे तो तब उनके मानस में स्पष्ट हो जाएगा ।देश के लोग कैसा रखना चाहते हैं देश को और देश कैसे आगे बढ़ेगा।वही ममता बनर्जी के द्वारा राज्यपाल पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी से सफाई मांगने पर मंगल पांडे ने कहा कि ममता जी  उन आरोपों का जवाब क्यों नहीं देती है जिसमें उनके मंत्रियों के घरों से रुपए पकड़े गए उनका जवाब क्यों नहीं देती है जो अपराधी जेल में गए और टीएमसी के नेता है उसका जवाब क्यों नहीं देती है जो टीएमसी के नेता अपराधी हैं जिन लोगों ने वहां के मां बहनों के साथ सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया उसके बारे में ममता बनर्जी क्यू जवाब नही देती है ममता दीदी यह क्यों नहीं कहती  है कि जो शेख शाहजहां जिसे पूरा संदेश खाली में उत्पाद मचाया उसके समर्थन में वह न्यायालय में उसकी सरकार क्यों लड़ने के लिए गई थी बंगाल की जनता इन बातों का जवाब चाहती है और ममता दीदी इन विषयों को इधर-उधर करना चाहती है इस बार जनता बहुत साफ है। ममता दीदी को पूरा जवाब देना पड़ेगा ।मंगल पांडे ने कहा कि युवाओं के रोजगार और युवाओं के लिए चिंता एनडीए के सरकार और प्रधानमंत्री कर रही है बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह निर्णय हो रहा है तेजस्वी यादव को अपनी चिंता करनी चाहिए जो उनके घर में अपने घर की वह चिंता करें बिहार के नौजवानों को पूरी तरीके से मालूम है की नौकरी देना हो या रोजगार देना हो वह नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की की जोड़ी है वही वही देगी वही देगी और इस बार फिर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने घोषणा किया है मुद्रा लोन में 10 लाख का जो लोन था अब बिना गारंटी के वह लोन 20 लाख कर दिया जाएगा युवाओं के रोजगार के लिए कई अवसर मिलेंगे और लगातार प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के द्वारा युवाओं के नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए बांटे गए यह पीछे से आकर खड़े हो गए और दावा करते हैं

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image