मंत्री नीरज बबलू ने कल बिहार लोकसभा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज पर कहा कि अगर कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा होती है तो बल प्रयोग हल्का करना पड़ता है उन्होंने कहा कि लोगों के साथ और छात्र के साथ सरकार खड़ी हुई है
तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर कि हम लोगों ने नौकरी दी है उन्होंने कहा कि इन लोगों ने नौकरी दी है इन लोग का काम है नौकरी नहीं इन लोगों का काम है जमीन लिखवाना यह लोग थमने का काम करते हैं सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार की सरकार ही नौकरी दे सकती उन्होंने कहा कि उनके शिक्षा मंत्री जो थे ऑफिस जाना छोड़ दिए थे नौकरी कहां से देंगे यह लोग ठगने का काम करते हैं
दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव के बेटी के उसे ट्वीट पर की प्रधानमंत्री ने पहले ही कर दिया था कि एम्स बन गया है नीरज बबलू ने कहा कि छोड़िए इनके बातों को यह लोग यह नहीं ना बोलना है कि हमारे समय का किया हुआ एम्स है और अब बनना शुरू हो जाएगा