Join Us On WhatsApp

मंत्री नितिन नवीन का सीट शेयरिंग पर बयान

Mntri nitin nvun ka site sheyring pr byan

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और पांच अन्य विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि पूरी उम्मीद है कि झारखंड में हेमंत सोरेन के करप्शन से झारखंड की जनता निकालेगी और एनडीए को पूर्ण बहुमत देगी.हमारी सरकार वहां बनेगी उन्होंने कहा कि हमें जो पार्टी ने दायित्व दिया है हम उसकी पूरी तरीके से पालन करेंगे राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा भाजपा उनके सहयोगियों पर परिवारवाद का आरोप लगाए लगाने पर उन्होंने कहा कि हम हमारे किसी नेता का चार-चार-पांच लोग राजनीति में नहीं है अर्जुन मुंडा नहीं लड़े तो उनके परिवार को टिकट दिया गया यह परिवार वाद नहीं है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp