बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने दिया जानकारी
पैक्स के माध्यम से एसएफसी को जो चावल मुहैया कराने की तिथि थी उसे बढ़ाया गया है
पिछले साल में 45 लाख मैट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य था
लक्ष्य से कम 30 लाख मैट्रिक टन धान अधि प्राप्ति विभाग ने किया था
पैक्स के माध्यम से धन से चावल बनाकर एसएफसी की देने की तिथि 31 जुलाई से बढ़कर 20 अगस्त तक कर दी गई है
बिहार के पैक्स संचालकों की तरफ से सहकारिता विभाग को अनुरोध किया गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है
सहकारिता मंत्री ने कहा दूध उत्पादन के क्षेत्र में कंफेड जिस तरह से काम कर रही है इस तरह से मछली उद्योग को भी जोड़ा जाएगा
श्वेत क्रांति के बाद बिहार में नीली क्रांति के लिए विभाग काम करने की योजना कर रहा है
मछली उत्पादन को लेकर बड़ा काम आने वाले समय में बिहार में होने वाला है
मत्स्य पालक और मध्य उत्पादन से किसानों को जोड़ा जाए इसके लिए विभाग काम करने जा रहा है