Join Us On WhatsApp

मंत्री प्रेम कुमार का बयान

Mntri prem kumar ka byan

बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने दिया जानकारी


पैक्स के माध्यम से एसएफसी को जो चावल मुहैया कराने की तिथि थी उसे बढ़ाया गया है


पिछले साल में 45 लाख मैट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य था


लक्ष्य से कम 30 लाख मैट्रिक टन धान  अधि प्राप्ति विभाग ने किया था


पैक्स के माध्यम से धन से चावल बनाकर एसएफसी की देने की तिथि 31 जुलाई से बढ़कर 20 अगस्त तक कर दी गई है


बिहार के पैक्स संचालकों की तरफ से सहकारिता विभाग को अनुरोध किया गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया  है


सहकारिता मंत्री ने कहा दूध उत्पादन के क्षेत्र में  कंफेड जिस तरह से काम कर रही है  इस तरह से मछली उद्योग को भी जोड़ा जाएगा


श्वेत क्रांति के बाद बिहार में नीली क्रांति के लिए विभाग काम करने की योजना कर रहा है


मछली उत्पादन को लेकर बड़ा काम आने वाले समय में बिहार में होने वाला है


मत्स्य पालक और मध्य उत्पादन से किसानों को जोड़ा जाए इसके लिए विभाग काम करने जा रहा है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp