Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

Mntri shrawan kumar ka bda byan

 *लालू परिवार पर समन जारी होने पर मंत्री श्रवण कुमार का बयान*

देखिए जो कानून के हिसाब से चलते हैं उनको कोई दिक्कत और परेशानी नहीं होती चाहे राजनीतिक जीवन में हो सामाजिक जीवन में हो या फिर सरकारी स्तर पर काम कर रहे हो लेकिन जो नियम का कानून का विधि संवत कार्रवाई नहीं करते हैं उन्हें हर एक प्रकार के चुनौतियों का हर एक प्रकार की मुसीबत का मुसीबत का सामना करना पड़ता है हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिए जो राजनीतिक सामाजिक जीवन में है उन्हें नियम कानून के हिसाब से काम करना चाहिए। P

*जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पहली बार चुनाव हुआ*
यह सवाल जम्मू कश्मीर के लोगों से पूछना चाहिए जम्मू कश्मीर से जो पर्यटक बिहार आते हैं उनसे बयान लेना चाहिए उनके बयान से शाही अंदाज लगेगा कि वहां पर धारा 370 हटाने के बाद जो परिस्थितियों बनी है उसका क्या लाभ फायदा मिला है जो फायदा हो रहा है उसे देश के लोग देख रहे हैं।
*अरविंद केजरीवाल के पद छोड़ने पर मंत्री श्रवण कुमार का बयान*

अच्छा है उनकी पार्टी की इच्छा है उनकी पार्टी की राय है उनकी पार्टी का फैसला है उसमें दूसरे लोग क्या कर सकते हैं जो कुछ भी उनके पार्टी का फैसला है जो अच्छा लगाओ उसको उन्होंने लागू किया गया। 

सही है कि जब कोई कानून के पचेरे में पड़ जाता है जब हम और कानून के हिसाब से काम नहीं करते हैं उनके ऊपर जब कार्रवाई होने लगती है तो पद छोड़ना पड़ता है, पद का त्याग करना पड़ता है और दूसरे को बनाना भी पड़ा है लेकिन कानून अपने हिसाब से कम कर रहा है कानून अपने हिसाब से काम करता रहेगा जो निर्दोष होंगे वह फसेंगे नहीं और जो दोषी होंगे वह बचेंगे नहीं। 

*तेजस्वी यादव के यात्रा छोड़ दुबई जाने पर प्रतिक्रिया*
उनको समझ में आ गया होगा इस यात्रा से कोई लाभ नहीं है उनको मौका मिलता है काम करने का तो दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं बिहार को संभालने का बिहार में बिहार को संभालने का। पहले मुरेठा बंधवाते हैं अब उसे खुलवाकर टोपी पहना रहे हैं। टोपी के भीतर कोई खेल होगा तो दूसरी ही बात होगी राजनीतिक सामाजिक जीवन में जब सरकार में मौका मिले तो नियम कानून के हिसाब से काम करना चाहिए जनता के साथ जो कमिटमेंट किया उसे पूरा करना चाहिए जैसे हमारे नेता नीतीश कुमार जनता के हित में काम कर रहे हैं पर यह लोग जब सरकार में आते हैं तो भूल जाते हैं इसलिए यात्रा फ्लॉप ही होगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp