मंत्री श्रवण कुमार का बयान जिस क्षेत्र में बिहार पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जाएगा और जो क्षेत्र पिछड़े है जो विकसित प्रदेश की श्रेणी में अभी तक नहीं आए हैं उनको विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री जी और देश में जो नई सरकार तीसरी बार बनी है वह काम करेगी नीतीश कुमार किंग की भूमिका में है इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा नीतीश कुमार की सोच विकास की है तरक्की का है अमन का शांति का है और नितीश कुमार जी ने समर्थन किया है सहयोग किया है वह देश की तरक्की के लिए बिहार के शांति के लिए और बिहार जिन क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रो को आगे बढ़ाने के लिए सम लोगों ने समर्थन किया है और एनडीए के साथ हम लोग चुनाव लड़े थे और उसके हिसाब से हम लोगों ने निष्ठा के साथ अपना समर्थन देश के प्रधानमंत्री को दिया है। विपक्ष के द्वारा यह कहने की इस बार विशेष राज्य का दर्जा देने और बन्द चीनी मिलों को चालू करवाना चाहिए श्रवण कुमार ने कहा विपक्ष को धैर्य रखना चाहिए और अभी तो सरकार बनी है सब काम होंगे।