सीट बंटवारे पर लालू प्रसाद यादव के बयान पर मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि इन सभी मामलों पर बड़े नेता ही बात करेंगे हम इस मामले पर कुछ नहीं बोल सकते हैं उन्होंने कहा कि समय पर सब कुछ हो जाएगा. उनसे जब बार-बार पूछा गया की सीट बंटवारे पर देरी नहीं हो रही है क्या इस पर उन्होंने कहा कि आप लोगों में से कोई उम्मीदवार है क्या अगर कोई उम्मीदवार है तभी हम जवाब देंगे. नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी कोई इच्छा नहीं रही है. नीतीश कुमार खुद नहीं चाहते हैं वह प्रधानमंत्री बने लेकिन उनके पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मटेरियल है श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर उन्होंने कहा कि सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए. हम लोग रोज पूजा करते हैं अपने मंदिर में जाकर. यहां जो राम है वहां भी वही राम है सभी के राम एक ही हैं दिल साफ होना चाहिए मन में कुछ ऊपर कुछ भीतर कुछ दिखावा करने वाले हम लोग नहीं है. भाजपा पर बड़ा प्रहार हम लोगों की भक्ति शक्ति दिलाता है उनकी भक्ति सिर्फ चुनाव में दिखाई जाती है.