तेजस्वी यादव आज 33 जिलों के जान विश्वास यात्रा पर निकले हैं इस पर जदयू नेता व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सबको हक है यात्रा पर जाने के लिए इससे उनको कौन रोक सकता है... लोकतंत्र में सबको हक या अपनी बात कहने का अपनी बात रखने का किसी भी तरह की यात्रा करने का लेकिन विश्वास यात्रा से पहले यह खेल यात्रा पर निकले थे... खेल यात्रा जब फेल हो गया तो तरह-तरह की यात्रा पर निकल रहे हैं इसमें उन्हें कहां सफलता मिलने वाली है... जब नियत साफ रहता है तो हर यात्रा सफल होता है...
तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार पर बयान दिया गया था कि उनके पास कोई वीजा नहीं है इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार परिचय के मोहताज ने उन्हें पूरा देश पूरी दुनिया जानती है उनका सोच उनका समझ उनका भी जान आज पूरी दुनिया में प्रचलित और मशहूर है कई राज्यों ने उनके विजन को स्वीकार है...
केंद्र सरकार ने भी नीतीश कुमार के विजन को सराहा है और कहा है कि उसे केंद्र में भी लागू किया जाएगा...
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ही बेहतर जानते हैं क्यूँ की wo खेला करना जानते हैं...
राजनीति में मध्यवर्ति चुनाव को लेकर कहाँ की राजनीति सम्भावनाओं का खेल है..