Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

Mntri shrvn kumar ka byan

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर बयान दिया, श्रवण कुमार ने कहा इस बार बिहार में विरोधियों का पूरी तरह सफाया हो रहा है,रोड शो तो पहले से चलते आ रहा है  छोटे और बड़े नेता सब लोग मिलकर करते हैं। कम मतदान हो रहा है उसमें इजाफा हो इसके लिए रोड शो होता है।वही राहुल गांधी के द्वारा पीएम को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा इस देश में पप्पू का कोई नोटिस करने वाला है,पप्पू जी का कोई नोटिस ही नही ले रहा है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp