Daesh NewsDarshAd

मंत्री सुरेंद्र राम का बड़ा बयान

News Image

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बयान बाजी हो रही है ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि सीट सेटिंग का कोई मामला नहीं है हमारे शीर्ष नेता मामले को देख रहे हैं आपस में बैठकर सब कुछ सुलझा लिया जाएगा । 

पूरे देश के नौजवान , महिला इस बार एकत्रित हैं और भाजपा के खिलाफ जो इंडिया गठबंधन बना है इंडिया गठबंधन भाजपा को धूल चटाने में बिल्कुल सक्षम है ।

मामा मारीच को जिस तरीके से रामचंद्र ने तीर मार कर वध किए थे जनता भी इस बार मन बना ली है मामा मारीच की तरह जो रंग बदल रहे हैं जनता भी आपको इस बार बता देगी। 

सही बात समझने की बात है मैं खुद श्री रामचंद्र को मानने वाले लोग हैं हम रामचंद्र को अपना आदर्श मानते हैं तभी तो अपने नाम के साथ श्री रामचंद्र के नाम को लगते हैं। जो लोग सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं वह सनातन धर्म का विरोधी कोई पार्टी है तो बीजेपी पार्टी है। जिनको सनातन धर्म का जिम्मा दिया गया है जितने हमारे शंकराचार्य हैं वह भी विरोध कर रहे हैं आखिर क्यों शंकराचार्य विरोध कर रहे हैं। इसलिए 

"रामचंद्र जी कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा हंस चुगेंगे दाना और कौवा मोती खायेगा "

जिसको धर्म की जिम्मेवारी दिया गया था उन्हें साइड करके आप क्या कर रहे हैं धर्म का प्रचार प्रसार और जिम्मेदारी शंकराचार्य को दिया गया है। 

इस देश को हम लोग भाजपा मुक्त करना चाहते हैं देश में एनडीए की सरकार को खत्म करना चाहते हैं और इंडिया की सरकार को लाना चाहते हैं जब हमारा गठबंधन बहुमत में आएगा तब प्रधानमंत्री का उम्मीदवार तय हो जाएगा। देश की जनता को अग्नि वीर की आग से बचाना है नौजवान के अरमानों को अग्नि वीर की आग में सरकार स्वाहा करना चाहती है देश को बेचकर के अक्षत और फूल बांटा जा रहा है जनता आपको मौका नहीं देना चाहती है आगे की आप देश को जलाकर राख बाटेंगे इसलिए जनता समझदार है और आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी का राम नाम सत्य होगा। 

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image