Join Us On WhatsApp

मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान

Mntri vijy chaudhri ka bda byan

जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी का बयान 

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक कल सांसद में पेश किया गया केंद्र सरकार ने अनुरोध किया और इसे संसद के प्रवर समिति को भेजा गया है वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को प्रवर समिति में भेजना उचित और सराहनीय कदम है विधेयक लाने की चर्चा के बाद मुसलमानों में चिंता था और भ्रम की स्थिति थी बिल को संयुक्त प्रवर समिति में भेजना सरकार का अच्छा कदम है अब इस विधेयक का गहराई से अध्यन और संसदीय समीक्षा होगी उम्मीद यह है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अब प्रवर समिति में अपनी राय देंगे जेडीयू और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम मानते रहे हैं अल्पश्यंखक मामले में संवेदनशीलता से निर्णय लिया जाय अपलसंख्यक समाज के लिए बिहार सरकार ने काफी काम किया

संसद में आरजेडी के द्वारा विशेष  दर्जा की मांग पर विजय चौधरी का बयान विशेष दर्जा पर छूटी हुई गाड़ी आरजेडी पकड़ना चाहते हैं ....विशेष दर्जा की मांग पूरे बिहार की जनता जानती है कि यह नीतीश कुमार की मांग है और इस बार केंद्र सरकार ने विशेष रूप बिहार की मदद की है डबल इंजन की सरकार का फलाफल बिहार में दिखने लगा है


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp