मंत्री विजय चौधरी का बयान.
उन्होंने कहा कि पांच लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने सीधे बातचीत की है और कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ता को निर्देश दिया की जनता के बीच जाएं. प्रधानमंत्री की उपलब्धि और मुख्यमंत्री की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाएं. कार्यकर्ताओं ने सुझाव दिया है कहा है कि दोनों चरण में एनडीए के पक्ष में लोगों का रुझान देखने को मिला है.
वोटिंग प्रतिशत कम होने पर विजय चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात का संज्ञान हमारी पार्टी ने लिया है और मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है की वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने जाने को लेकर मतदान केंद्र तक लोगों को ले जाएं. विजय चौधरी ने मना किया बात सही है कि गर्मी एक बड़ा कारण हो सकता है लेकिन निश्चित तौर पर यह तो बाद में पता चल पाएगा कि क्या इसके कोई राजनीतिक कारण और कोई अन्य कारण है क्या
घोषणा पत्र पार्टी के द्वारा नहीं जारी करने पर उन्होंने कहा कि हमारा काम बोलता है हमारे नेता का काम बोलता है इसलिए इसकी जरूरत नहीं है
पवन सिंह के इस बयान पर जो कलाकार से चुनाव लड़ रहे हैं कि मोदी के नाम पर कब तक वोट मांगोगे विकास नहीं करोगे तो मोदी के नाम पर कब तक वोट चलेगा उन्होंने कहा कि उनकी हालत आप देख लीजिएगा वह अपने नाम पर वोट तो मांगी रहे हैं