Join Us On WhatsApp

मोदी सरकार ने DG समेत BSF के दो अधिकारियों को उनके पद से हटाया, जानें वजह -

Modi government removed two officers including BSF DG

Desk- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने BSF में बड़ा बदलाव किया है. बीएसएफ के डीजे नितिन अग्रवाल और स्पेशल डीजे वाईबी खुरानिया को उनके पद से हटा दिया है और दोनों को अपने मूल कैडर में भेज दिया है. नितिन अग्रवाल केरल कैडर के जबकि वाईबी खुरानिया उड़ीसा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वाईबी खुरानिया क़ो उड़ीसा में पुलिस विभाग के शीर्ष पद की जिम्मेदारी दी जा रही है.


 दोनों अधिकारियों को हटाने को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा कोई वजह नहीं बताई गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हाल के दिनों में जम्मू सेक्टर में घुसपैठ की घटना में बढ़ोतरी हुई है जिसकी वजह से सरकार ने यह कार्रवाई की है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के कुछ हिस्सों की सुरक्षा बीएसएफ ही करती है. 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp