Daesh NewsDarshAd

JDU के पीएम वाला ऑफर के दबाव का मोदी पर असर नहीं, पार्टी को मिल रहे महज 2 मंत्री पद, जबकि BJP को 4..

News Image

DESK-सरकार चाहे BJP की हो या NDA की, PM नरेंद्र मोदी अपने स्टाइल में काम करेंगे,.. जेडीयू ने नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर का बयान देकर दबाव डालने की कोशिश की,पर इस दबाव का असर नहीं दिख रहा हैं. बिहार से संभावित कुल 8 मंत्रियों में 12 सांसद वाले बीजेपी से चार मंत्री गिरिराज सिंह नित्यानंद राय, सतीश चंद दुबे, राज भूषण चौधरी बन रहे हैं , जबकि 12 सांसद जीतने वाले जदयू से महज 2 मंत्री ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर बन रहे है.5 सांसद वाले लोजपा रामविलास से एक मात्र चिराग पासवान और हम पार्टी के एकमात्र सांसद जीतन राम मांझी हैं.सबसे  ज्यादा फायदा में जीतन राम मांझी ही दिख रहे हैं.

 वहीं भाजपा के बाद एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी तड़प की तरफ से भी दो संभावित  मंत्रियों का नाम अभी तक सामने आया है. जबकि रिजल्ट आने के बाद मीडिया में यह चर्चा हो रही थी कि तेलुगू देशम पार्टी की तरफ से स्पीकर समय चार मंत्रियों की मांग की जा रही है, हालांकि पार्टी के नेता नहीं से खारिज किया था वहीं एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया था, कि मंत्रियों की संख्या और पोर्टफोलियो को लेकर ज्यादा ब्रेकिंग खबर पर सांसद गण ध्यान नहीं दें. इधर-उधर की बातें या परोक्ष रूप से किसी तरह के दबाव में वह कभी काम नहीं करते हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image