नितीश कुमार के द्वारा ये कहने की लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी के विभागों की जाँच कराएगें पर तेजस्वी ने कहा
कुछ भी कहने के लिए नही है ed और सीबीआई से बरी एजेंसी नही है।दो फेज का चुनाव एकतरफा हुआ इस फेज मे बीजेपी के होश उड़ चुके हैसब जाति का पुरा सहयोग मिला है
चुनाव हम जीत रहे है nda का सफाया होगा इंडिया की सरकार बनेगी
मोदी जी पिरजादा है।झूठ ज्यादा है सच कम है,मुद्दे की बात नही है।
अनंत सिंह के पेरोल पर बाहर आने पर कहा तेजस्वी ने कहा संत लोग को चुनाव मे छोरा गया है,हार का डर है।कितना दिन के लिए छोरा गया है हमारे साथ थे तो गुंडे थे।
अमित शाह के बिहार आने पर कहा किसको किसको बुलाना है बुला ले कोई फर्क नही पड़ेगा
महेश्वर हजारी के द्वारा अपने बेटे के चुनाव प्रचार पर कहा
हमने पहले हि कहा था 2024 आते आते jdu का सफाया हो जायेगा आप देख लीजियेगा।
गारंटी मोदी का नही तेजस्वी का है।