Daesh NewsDarshAd

मोदी की गैरेंटी नहीं है इस बार तेजस्वी की गैरेन्टी है

News Image

नितीश कुमार के द्वारा ये कहने की लोकसभा चुनाव के बाद तेजस्वी के विभागों की जाँच कराएगें पर तेजस्वी ने कहा 

कुछ भी कहने के लिए नही है ed और सीबीआई से बरी एजेंसी नही है।दो फेज का चुनाव एकतरफा हुआ इस फेज मे बीजेपी के होश उड़ चुके हैसब जाति का पुरा सहयोग मिला है

चुनाव हम जीत रहे है nda का सफाया होगा इंडिया की सरकार बनेगी

मोदी जी पिरजादा है।झूठ ज्यादा है सच कम है,मुद्दे की बात नही है।

अनंत सिंह के पेरोल पर बाहर आने पर कहा  तेजस्वी ने कहा संत लोग को चुनाव मे छोरा गया है,हार का डर है।कितना दिन के लिए छोरा गया है हमारे साथ थे तो गुंडे थे।

अमित शाह के बिहार आने पर कहा किसको किसको बुलाना है बुला ले कोई फर्क नही पड़ेगा

महेश्वर हजारी के द्वारा अपने बेटे के चुनाव प्रचार पर कहा 

हमने पहले हि कहा था 2024 आते आते jdu का सफाया हो जायेगा आप देख लीजियेगा।

गारंटी मोदी का नही तेजस्वी का है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image