नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा बयान मोदी युग का अंत हो चुका है.
उनसे पूछा गया कि अमित शाह ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की अगर धोखे से भी सरकार बन गई तो उनका नेता कौन होगा क्या एक-एक साल के लिए लोग प्रधानमंत्री बनेंगे और बदलेंगे इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसका मतलब है कि उन्होंने हार स्वीकार कर लिया है अब उनके नजर में नेता नहीं है तो हम क्या करें उन्होंने यह भी कहा हम लोग सेवक हैं और वह लोग नेता हैं वह भी बोलो वैसे नेता है जो तानाशाह नेता है वह लोग हवा में उड़ते हैं और इस बार देश की जनता बिहार के जनता उन लोगों को हवा से नीचे धूल में गिरने का काम करेगी.
उनसे पूछा गया कि अमित शाह ने कहा है कि लालटेन युग का अंत हो चुका है अब एलइडी का की शुरुआत है उन्होंने कहा कि ठीक है उनको बोलने दीजिए उनको समझना होगा कि क्या हमने सवाल पूछा था कि क्या खिलता हुआ कमल मोबाइल को रिचार्ज कर देगा इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया समझ लीजिए कि युग नहीं होता है तो मोदी योग का अंत हो चुका है