IPL 2025 का इंतजार क्रिकेट फैंस बड़े ही बेसब्री से कर रहे हैं. इस बीच कई खिलाड़ियों को लेकर चर्चा बड़े जोर-शोर से हो रही है. उन खिलाड़ियों की लिस्ट में वाशिंगटन सुंदर का भी नाम शामिल है. साथ ही चर्चा है कि, इस बार वाशिंगटन सुंदर पर पैसों की बारिश होने वाली है. इससे पहले पुणे में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लिए. वहीं, अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में वाशिंगटन सुंदर पर पैसों की बारिश हो सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि, आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स वाशिंगटन सुंदर पर पैसों की बारिश कर सकती है. ऐसे में सवाल है कि, आखिर क्यों चेन्नई सुपर किंग्स वाशिंगटन सुंदर को हर कीमत पर अपने साथ जोड़ना चाहेगी ? चेन्नई सुपर किंग्स ऐतिहासिक तौर पर स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रही है. अगर वाशिंगटन सुंदर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होते हैं तो स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी. खासकर, वाशिंगटन सुंदर का हालिया फॉर्म शानादर रहा है.
पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेने के बाद वाशिंगटन सुंदर को ऑक्शन में बड़ी कीमत मिल सकती है. साथ ही चेपॉक की स्लो और स्पिन फ्रैंडली विकेट पर वाशिंगटन सुंदर विपक्षी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. बता दें कि, वाशिंगटन सुंदर लंबे वक्त से आईपीएल का हिस्सा हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए खेल चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर के बारे में कहा जाता है कि वह दबाव के हालात में खुद को कूल रखते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को बड़े मैचों में वाशिंगटन सुंदर की काबिलियत का फायदा मिल सकता है. इन वजहों से चेन्नई सुपर किंग्स हर कीमत पर वाशिंगटन सुंदर को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.