Daesh NewsDarshAd

26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाली झारखंड विधानसभा मानसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है...

News Image

विधानसभा तैयारी को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर बैठक की, बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,संसदीय कार्य मंत्री रामेश्वर उरांव,आजसू से विधायक लंबोदर महतो और माले विधायक विनोद सिंह मौजूद रहे, हालांकि इस बैठक में विपक्ष के कोई विधायक शामिल नहीं हुए,बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि सत्र शांतिपूर्ण चले लेकिन विपक्ष के ऐसे कई मुद्दे होते हैं उन मुद्दों को लेकर हमेशा विधानसभा हंगामे का भेंट चढ़ता आया है, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि इस बार हमें यह उम्मीद है कि सत्र शांतिपूर्ण चल सके।

वही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सत्ता पक्ष कभी नहीं चाहती है कि सत्र चले,हेमंत सोरेन ने कहा की विपक्ष के जो भी मुद्दे हैं वह शांतिपूर्वक सदन में रखें उनके हर एक सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष पूरी तरह से तैयार है, हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष का शुरू से आदत रहा है फिजूल के मुद्दों को सदन में उठाकर हंगामा करना।

हालांकि इस बार 2024 के विधानसभा सत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकार के कार्यकाल का यह आखिरी सत्र है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री इस सत्र के दौरान राज्यहित में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

गौरतलब है की 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाली झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में कुल 6 कार्य दिवस होंगे ,अब यह देखना है कि 6 कार्य दिवस का कार्यकाल कितना शांतिपूर्ण होता है।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image