Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जहानाबाद में एक साथ तीन घरों से 10 लाख से ज्यादा की चोरी..

More than 10 lakh rupees stolen from three houses in Jehanab

Jahanabad -जहानाबाद में बीती रात चोरों ने एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।इस घटना में 10 लाख से अधिक के समान चोर ले भागे।

चोरी की घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के नौसहाराचक गांव का है जहां मदन शर्मा,मधेश्वरी शर्मा और बृजनंदन शर्मा के घर में गुरुवार की रात्रि चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरो ने मदन शर्मा के घर से 4 लाख रुपए का जेवरात की चोरी की है वही मधेशर शर्मा के घर से 65 हज़ार के जेवरात की चोरी की है वही बृजनंदन शर्मा के घर से 40 हज़ार नगद समेत 5 लाख जेवरात चोरी कर लिया.

बताया जाता है कि तीनो घरों में ताला लगा था दो व्यक्ति पटना में रहते है जबकि एक व्यक्ति घर में ताला बंद कर इलाज कराने पटना गए थे,तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.गांव वासियों का कहना है कि जब हम लोग सुबह उठे तो देखा कि उनका मुख दरवाजा का ताला टूटा हुआ है इसकी सूचना उनके गृह स्वामी को दिया गया परिवारजन दौड़े दौड़े गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का अलमारी गोदरेज बक्सा का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान गायब है चोरों द्वारा कुछ सामान गांव के बधार में भी ले जाकर फेंक दिया था और कीमती सामान निकालकर लेकर चले गए है, इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

थानाध्यक्ष ददन प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरु की. डॉग एस्कॉर्ट टीम को भी बुलाया गया.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp