Daesh NewsDarshAd

एक साथ 100 से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती,जाने वजह..

News Image

DESK- बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है जहां एक साथ 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए और उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार ये बीमार सभी बच्चे एक ही स्कूल राजकीय मध्य विद्यालय अरथुआ हिंदी मध्य के हैं ।एमडीएम का खाना खाने के बाद अचानक ये बच्चे बीमार पड़ने लगे। जिससे स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रशासन की टीम एक्टिव हो गयी। रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी, कासमा पुलिस एवं रफीगंज पुलिस द्वारा इलाज के लिए बीमार बच्चों को कासमा एवं रफीगंज के नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इन बच्चों का इलाज चल रहा है.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फूड पॉइजनिंग के कारण सभी बच्चे बीमार पड़ गए थे।सभी बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है।ग्रामीणों ने बताया कि एमडीएम द्वारा जो खाना आता है उसमें छिपकली पाया गया है, जिसके कारण सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग इन ग्रामीणों ने की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image