Patna- बारिश के साथ वज्रपात की वजह से लोगों की जान लगातार जा रही है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 20 से ज्यादा लोगों की जान वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है. इन मौत के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है और मृतक के परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक मदद देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आम लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है ताकि वह वज्रपात की चपेट में ना आ पाएं.
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर में वज्रपात की चपेट में आने से स्कूल की एक दर्जन से ज्यादा छात्र- छात्रा चपेट में आ गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मधुबनी में 5, औरंगाबाद में 4, सुपौल में 3, नालंदा में 3, पटना में 2, लखीसराय में 2, जमुई में 1, सासाराम, गोपालगंज, बेगूसराय, पूर्णिया और समस्तीपुर में 1-1 लोग की मौत हो गई है.