Daesh NewsDarshAd

बिहार में बीजेपी ने खेला बड़ा खेल, 20 हजार से अधिक 'यादव' भाजपा में होंगे शामिल

News Image

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी है. बिहार बीजेपी जनता के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए पुख्ता तैयारी कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पटना में एक बड़ा मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

बीजेपी की इस बड़ी तैयारी से बिहार की सियासत में खलबली मच गई है. मंगलवार को गोवर्धन पूजा के दिन पटना के बापू सभागार में 20 हजार से अधिक लोग बीजेपी में अपना भरोसा जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. बड़ी बात यह है कि इस मिलन समारोह में यादव समाज के लोगों की संख्या सबसे अधिक है. वे बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल होंगे.

"सनातन को आगे बढ़ाने में जुटा यदुवंशी समाज"

इस संबंध में जानकारी देते हुए बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए यदुवंशी समाज के लोग आगे आ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी ने हमेशा यादव समाज का मजबूती से साथ दिया है.

बीजेपी एमएलसी ने कहा कि कंश के वंशज महागठबंधन के साथ हैं तो कृष्ण के वंशज पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी में पहले से ही नंदकिशोर यादव, नित्यानंद राय हैं, जो यादव समाज से आते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image