Daesh NewsDarshAd

सुपौल में BSP के 250 से ज्यादा जवान हुए बीमार, अस्पताल पहुंचते ही अफरा-तफरी

News Image

Desk- बड़ी खबर सुपौल के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस(BSP)12वीं एवं 15वीं बटालियन के 250 से ज्यादा जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. इन्हें वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज किया गया. कई जवानों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

 मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम के भोजन के बाद कुछ जवानों की तबीयत बिगड़ गई थी. जवानों को उल्टी और दस्त होने लगे और अचानक सीने में जलन और गला सूखने की शिकायत सामने आई. इसके बाद जवान अनुमंडल अस्पताल पहुँचे और चेकअप कराया. मौके पर एसडीओ भी पहुंचे और बीमार जवानों का हाल-चाल लिया.एसपी शैशव यादव ने बताया कि मामले और मौके की जांच हो रही है. अधिकतर जवान डर की वजह से अपनी जांच कराने अस्‍पताल पहुंचे हैं. जवानों का अस्‍पताल में चेकअप हो रहा है. भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, और वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जवानों का हाल जानने के लिए पहुँचे. कुछ जवानों का कहना है कि खाना बनाने की जगह पर सल्फास की पुड़िया देखी गई. जिससे लगता है कि खाना बनाने के दौरान घोर लापरवाही बरती जा रही है. वहीं कई जवानों ने शिकायत की की ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने खराब भोजन दिया जा रहा है यही वजह है कि इतने सारे लोग एक साथ बीमार हुए हैं.

 वही इन जवानों ने अस्पताल में हंगामा भी किया क्योंकि इलाज के लिए महज एक डॉक्टर थे और मरीजों की संख्या काफी ज्यादा थी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image