Join Us On WhatsApp

बिल्डिंग में आग लगने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत, कई परिवार पूरी तरह से खत्म..

More than 40 Indians died in a building fire in Kuwait, many

BREAKING -इस वक्त की सबसे बड़ी खबर कुवैत से है, जहां एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 40 भारतीयों समय 43 की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


 मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी कुवैत के मंगाफ शहर में एक इमारत में आग लगी, इस इमारत में भारत और एशिया के मजदूर रहते हैं। इस हादसे में 40 भरतीयों समेत 43 लोग मारे गए है और करीब 50 लोग घायल हैं।जिस इमारत में आग लगी है, वह केरल के रहने वाले एक शख्स की है। इमारत में भी ज्यादातर दक्षिण भारत के ही लोग थे।

 मौके पर कुवैत के अधिकारियों के साथ ही भारतीय राजदूत के कई अधिकारी कैंप कर रहे हैं. कुवैत के उप प्रधानमंत्री ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है और अधिकारियों को कई तरह के निर्देश दिए हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp