पटना: शराबबंदी वाले बिहार में अवैध तरीके से नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है। नशा का लत आज के युवा में सर चढ़ कर बोल रहा है और यही वजह है कि लोग सही गलत का अंतर तक भूल जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी पटना से जहां नशे की लत को पूरा करने के एक युवा ने अपनी मां से रुपए मांगे और नहीं देने पर गोली तक चला दी।
घटना राजधानी पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र की है जहां अमन नाम के एक युवक ने अपनी मां से एक लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी भी दी। युवक की मां ने रुपए देने से मना किया तो शनिवार की सुबह उसने अपनी ही मां पर गोली चला दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस ने युवक के कमरे से एक पिस्तौल, 30 गोली और एक खोखा भी बरामद किया है। मामले में राजीवनगर थाना के एएसपी ने बताया कि आरोपी बेटे से पुलिस पूछताछ कर हथियार और नशे के कारोबार की जानकारी लेने में जुटी हुई है। पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।