Join Us On WhatsApp
BISTRO57

5 बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का बुखार, पर मस्ती के बाद प्रेमी हुआ बेवफा...

Mother of 5 children fell in love but after having fun her l

Desk- "न माया मिली ना राम "वाली कहावत मुजफ्फरपुर की एक प्रेमिका पर चरितार्थ हो रही है. प्यार के बुखार के चक्कर में पांच बच्चों की मां अपने पति का घर छोड़ सरपंच जी के लड़का के साथ दिल्ली फरार हो गई.. वहां दोनों ने खूब मस्ती की, पर जब यह बात सरपंच साहब को पता चला तो उसने बेटे को डांट- डपटकर घर बुला लिया, उसके बाद प्रेमिका अकेली हो गई...


 यह मामला मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना के जमालाबाद का है. पांच बच्चों की मां सरपंच के घर के बाहर धरने पर बैठकर इंसाफ की गुहार लगा रही है. महिला को सरपंच के बेटे से ही प्यार हो गया है और उसके साथ काफी दिनों तक प्रेमिका के रूप में रह चुकी है. सरपंच के बेटे के लिए उसने अपने पति का परिवार छोड़ चुकी है, पर परिवार के दबाव में सरपंच का लड़का अब उसे महिला के साथ नहीं रहना चाहता है, पर वह महिला हर हाल में सरपंच के बेटा को पाना चाहती है. तत्काल पंचायत स्तर से समस्या के समाधान की कोशिश हो रही है लेकिन अब उस महिला को उसका पुराना पति भी अपनाना नहीं चाहता है और उसका प्रेमी भी बेवफा हो गया. इसलिए गांव के कुछ लोग कह रहे हैं कि महिला को ना माया मिली और ना राम.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp