Join Us On WhatsApp

गांधी जयंती पर मोतिहारी के सैंड आर्टिस्ट ने दिखाया कमाल..

Motihari's sand artist showed his magic on Gandhi Jayanti

Motihari-आज देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रहा हैं। हर खास अवसरों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति बनाकर सुर्खियां बटोरने वाले बिहार के अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने गांधी जी की 155 वीं जयंती के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह मोतिहारी के मुख्य द्वार पर दो दिन के कठिन परिश्रम के बाद 10 फीट ऊंचे बालू की रेत पर बापू की तस्वीर उकेरी हैं। और लिखा हैं स्वच्छता ही सेवा।

 स्वच्छ भारत का संदेश देती मधुरेंद्र की यह कलाकृति लोगों को आकर्षित करती नजर आ रही हैं। बता दें कि जिला प्रशासन मोतिहारी द्वारा आयोजित जिला स्थापना व स्वच्छ भारत दिवस समारोह के अवसर नगर निगम मोतिहारी के बुलावें पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लगभग 5 टन रेत पर पर एक कदम स्वछता की ओर कलाकृति के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का अनोखा संदेश दिया हैं।


 

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp