Desk- पूर्वी चंपारण के एसपी ने दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. दोनों को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
दोनों पुलिसकर्मी पर शराब तस्करों से पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगा था जिसकी जांच करने पर आरोप को सही पाया गया और SP ने कार्रवाई की.
जिले के ढाका थाना में पदस्थापित दो पुलिसकर्मी अनिल कुमार एवं नीरज कुमार यादव पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पुलिस वाले सादे ड्रेस में ढाका घोडासहन रोड़ में रक्सा रहीमपुर गांव के समीप नेपाल से शराब तस्करी कर ला रहे तस्करों की धड़ पकड़ में लगे हुए थे। इसी दौरान एक शराब तस्कर को दोनों सिपाहियों ने पकड़ा। कुछ देर बाद रूपये लेकर शराब तस्कर को छोड़ दिया।इसकी शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारी को दी, इसके बाद इस मामले की जांच एसपी ने करवाई तो मामला सही पाया गया और दोनों पुलिसकर्मी के पास से 19 हज़ार नगद बरामद किया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिले के SP ने दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया और निलंबित करते हुए गिरफ्तार करा दिया.