Motihari - बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से है, जहां शराब की खरीद बिक्री को लेकर एक थानेदार का ऑडियो वायरल हुआ है, इसके बाद जिले के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के अनुसार थानेदार के इस वायरल ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात में मलाही थानेदार विनीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.
इस ऑडियो से स्पष्ट हो रहा है कि शराब की खरीद बिक्री में थानेदार खुद संलिप्त हैं और अपने एजेंट के जरिए पैसों का लेनदेन करते हैं.
बताते चलें कि गोपालगंज जिले से भी इस तरह का मामला सामने आया था जिसमें वहां के एसपी अवधेश दीक्षित ने तीन थानेदार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की शुरुआत की है. वहां के एक थानेदार ने 270 किलो जप्त गांजा में से 200 किलो गांजा तस्कर को ही बेच दिया था और मामला के प्रकाश आने के बाद एसपी ने कार्रवाई की थी और अब मोतिहारी में थानेदार के शराब खरीद बिक्री में शामिल होने का यह मामला सामने आया है.