Banka:- स्कूल जाने के दौरान शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई जिसके बाद परिवार एवं शिक्षकों में मातम का माहौल है. यह हादसा बांका जिला के बौंसी थाना क्षेत्र में भंडारी चकड़हुआ ग्रामीण पथ पर हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसे की शिकार शिक्षिका का नाम नीलू प्रसाद है.वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरुआ में शिक्षिका थी. वह बौंसी बाजार में किराए के मकान में पति के साथ रहती थी. वह पटना के कंकड़बाग स्थित अशोकनगर स्थित घर आई हुई थी और राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी ट्रेन से बांका पहुंचीं. स्टेशन से ऑटो लेकर बौंसी बाजार आई. वहां से स्कूल के अंग्रेजी शिक्षक परमानंद आजाद के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी.बाइक जैसे ही भंडारी चक से ड़हुआ ग्रामीण सड़क की ओर मुड़ी, नीलू प्रसाद असंतुलित होकर गिर पड़ीं.जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी. आसपास मौजूद शिक्षकों और ग्रामीणों ने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना स्कूल और महिला के पति अजय किशोर प्रसाद को दी गई.शिक्षिका की मौत के बाद परिवार और स्कूल में मातम का माहौल है.