Daesh NewsDarshAd

सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर भी होंगे 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल

News Image

आगामी 22 जनवरी प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर भव्य राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है, इस ऐतिहासिक एवं अलौकिक क्षण को आनंद के साथ मनाया जायें। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब क्षेत्र के जनता से विनम्र आग्रह किया है कि जैसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सार्वजनिक अपील की है कि सभी लोग घर पर दीपक जलाएं, मोहल्लों के मंदिरों को सजाएं और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखें. 500 वर्षों के बाद यह ऐतिहासिक क्षण आया है जब माननीय उच्चतम न्यायालय के संविधान पीठ ने सर्वसम्मत फैसले के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा हो रहा है.‘मेरा परम सौभाग्य रहा है कि इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के लखनऊ खंडपीठ में प्रभु श्रीराम और हिन्दुओं के ओर से वकील के रूप में पेश होने का अवसर प्राप्त हुआ. जब मामला उच्चतम न्यायालय में था तब मैं केन्द्रीय मंत्री था, अतः पेश नहीं हो सका.’

उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी इच्छा थी कि इस ऐतिहासिक दिन को वह अपने संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में स्थानीय जनता के साथ भाग लेते लेकिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की ओर से रामलला के वकील के रूप में उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है. अतः वे अयोध्या में ही रहकर इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की ओर से उनका प्रणाम प्रभु श्रीराम के चरणों में स्वयं अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में अर्पित करेंगे.

उन्होंने पुनः क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि पूरे आनंद के साथ 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि पर नव निर्मित भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर दीप जलाएं, भजन गाएं, मंदिरों की सफाई करें और लड्डू बाटें और इस क्षण को ऐतिहासिक बनाएं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image