Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्णिया के विकास के लिए सांसद पप्पू यादव ने की बड़ी मांग

MP Pappu Yadav made a big demand for the development of Purn

पूर्णिया के विकास के लिए सांसद पप्पू यादव पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, मालीगांव के महाप्रबंधक से मुलाकात कर पूर्णिया को मॉडल जंक्शन बनाने का आग्रह किया. इसके अलावा सीमांचल एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया, जो कि लंबी दूरी की ट्रेन है और पेंट्री कार नहीं होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही गुलाबबाग मंडी से हर वर्ष 450 करोड़ रुपये की आय माल लोडिंग/अनलोडिंग से प्राप्त होती है, ऐसे में गति शक्ति योजना के तहत एक अलग फ्रेट टर्मिनल बनाने का सुझाव दिया. पूर्णिया जंक्शन में प्लेटफ़ॉर्म संख्या 4 और 5 का निर्माण और अमृत भारत योजना के तहत मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, होटल आदि की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया. 

उनसे 15711/12 कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस को सप्ताह में 4 दिन जोगबनी से चलाए जाने का आग्रह किया और जोगबनी से सूरत, मुंबई, चेन्नई, बंगलोर, सिकंदराबाद के लिए नई ट्रेनें शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया.  इसके अलावा, कसबा और जलालगढ़ में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म संख्या 2 और 3 का निर्माण करने का भी अनुरोध किया.  पूर्णिया जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सबसे अधिक आय प्राप्त होती है, इसलिए जनहित में इन मांगों को पूरा करने की अपील की . कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का विस्तार, अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस का प्रतिदिन संचालन, और जोगबनी से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का पुनः समयबद्ध परिचालन करने का भी आग्रह किया . कटिहार-पूर्णिया-जोगबनी सेक्शन के दोहरीकरण और डीईएमयू ट्रेनों को मेमू में बदलने की मांग भी प्रमुखता से उठाई.  उम्मीद है कि इन मांगों को रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द पूरा करेगा, जिससे पूर्णिया और आसपास के क्षेत्रों का विकास और तेजी से हो सकेगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp