Daesh NewsDarshAd

'रांची के राजकुमार' धोनी सिर्फ क्रिकेट के मैदान के हीरो नहीं, बल्कि मैदान से बाहर भी है उतना ही जलवा

News Image

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सात जुलाई (शुक्रवार) को 42 साल के हो गए हैं. 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं. धोनी आखिरी बार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ IPL फाइनल में खेलते दिखे थे. उन्होंने पिछले सीजन में चेन्नई को चेन्नई बनाया था. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम पांचवीं बार चैंपियन बनी थी. 

24 साल का हुआ धोनी के क्रिकेट करियर का सफर

माही आज भी जब क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं तो पूरा स्टेडियम माही-माही के नाम से गूंज उठता है. धोनी ने अपने करियर में वो सबकुछ हासिल किया जो एक खिलाड़ी हासिल करना चाहता है. धोनी के क्रिकेट करियर का सफर 24 साल का हो चुका है. भारत को टी20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ क्रिकेट के मैदान के ही हीरो नहीं हैं, बल्कि मैदान से बाहर भी उनका उतना ही जलवा है. वह तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं.

धोनी का नेटवर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा

रांची से निकलकर दुनिया पर छा जाने वाले धोनी का नेटवर्थ 1000 करोड़ से ज्यादा है. आईपीएल के पहले सीजन में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले धोनी को अभी चेन्नई सुपरकिंग्स से 12 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने विभिन्न व्यवसायों में निवेश करके अपनी संपत्ति भी बढ़ाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी का नेटवर्थ 1070 करोड़ रुपये है.

सलाना करीब 50 करोड़ कमाते हैं माही 

माना जा रहा है कि धोनी हर महीने चार करोड़ रुपये कमाते हैं. वह साल भर में करीब 50 करोड़ रुपये कमा लेते हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह आईपीएल में अभी खेल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने के बाद वह दो बार आईपीएल में चेन्नई को चैंपियन बना चुके हैं. इससे उनकी ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ी है. अगर वह अगले साल भी आईपीएल में खेलते हैं तो उनकी कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.

फुटबॉल टीम में भी है माही का शेयर

भारत के सबसे फिट क्रिकेटर के रूप में पहचाने जाने वाले धोनी ने न केवल खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि फिटनेस उद्योग में भी कदम रखा है. वह पूरे देशभर में 200 से अधिक जिमों के मालिक भी हैं, जो स्पोर्ट्सफिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के बैनर के तहत संचालित होते हैं. धोनी का फुटबॉल से काफी गहरा रिश्ता है. उनका शेयर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चेन्नईयन एफसी में भी है.

रेसिंग टीम में भी लगाया है माही ने पैसा

धोनी को बाइक्स से गहरा लगाव है, जो उनके शानदार कलेक्शन से साफ पता चलता है. प्रतिष्ठित सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एक रेसिंग टीम का उनका स्वामित्व इस बात को और ज्यादा मजबूत करता है. यह साझेदारी किसी और के साथ नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन के साथ बनी है. सेवन को फरवरी 2016 में लॉन्च किया गया था और धोनी से ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए संपर्क किया गया था. वह न केवल ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं, बल्कि वह इसके फुटवियर प्रोडक्ट के भी मालिक हैं. इसके अलावा धोनी फिल्मों में भी हाथ आजमा रहे हैं. उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी 'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' भी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image