Join Us On WhatsApp

गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी, पितरों को पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना...

गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी, पितरों को पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना...

Mukesh Ambani reached Gaya
गया जी पहुंचे मुकेश अंबानी, पितरों को पिंडदान के बाद विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना...- फोटो : Darsh News

गया जी: देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी गया जी पहुंचे जहां उन्होंने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। मुकेश अंबानी के साथ उनके बेटे अनंत अंबानी भी मौजूद थे। गया जी आने के बाद उन्होंने विष्णुपद मंदिर में पहुँच कर दर्शन भी किया वहीँ पंडा के मार्गदर्शन में उन्होंने अपने पितरों को विधि विधान से पिंडदान किया। इस दौरान उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी की। मुकेश अंबानी के गया जी यात्रा के दौरान उन्हें देखने वालों की भी काफी भीड़ जमा हुई वहीं दोनों पिता पुत्र ने पूजा अर्चना और विधि विधान से पिंडदान करने के बाद पंडा से आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि मुकेश अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति होने के बावजूद भारतीय संस्कृति एवं रीति रिवाज में भरोसा और आस्था रखते हैं। वे जी सत्रह से उद्योग धंधे में काफी आगे बढ़ रहे हैं उसी हिसाब से वे पूजा अर्चना में भी अपना ध्यान देते हैं। 

यह भी पढ़ें     -     केंद्रीय मंत्री के सामने जम कर चली कुर्सियां, इस बात से नाराज लोगों ने NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में किया हंगामा...

मुकेश अंबानी के गया जी में पिंडदान आने के बाद देश के सभी कोनो में गया जीके बारे में एक सुखद मेसेज गया है। मुकेश अंबानी की गया जी यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई थी। सुरक्षा के भारी इंतजाम किये गए थे। दोनों पिता पुत्र करीब दो घंटे तक गया जी में रहे और पितरों को पिंडदान तथा पूजा अर्चना करने के बाद वे अपने विशेष विमान से वापस लौट गए। बता दें कि मुकेश अंबानी इसी तरह इस वर्ष प्रयागराज कुंभ में भी स्नान करने पहुंचे थे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शनिवार को गया जी में अपने पितरों को पिंडदान करने पहुँच रही हैं। लगातार दो दिनों में देश की दो प्रमुख हस्तियों के आगमन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है साथ ही सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था किया गया है।

यह भी पढ़ें     -     एशिया कप में खेलने वाली भारतीय टीम को सीएम नीतीश ने किया सम्मानित, सपोर्टिंग स्टाफ को भी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp