Daesh NewsDarshAd

मुकेश सहनी की बन रही लालू-तेजस्वी से बात ! क्या मिलने वाला है टिकट ?

News Image

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों के बीच गहमागहमी का माहौल कायम है. जितने भी तरह की हलचलें हैं, वह तेज हो गई है. इस बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, महागठबंधन के साथ उनके जाने की चर्चा जोरों पर है. इसके साथ ही उन्हें टिकट भी मिलने की बात कही जा रही है. दरअसल, लोकसभा के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पार्टियों को छोड़ने और जॉइन करने की गतिविधियां लगातार देखी जा रही है. इस बीच मुकेश सहनी को लेकर बड़ी खबर है कि, मुकेश सहनी लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ जा सकते हैं. 

लालू-तेजस्वी के संपर्क में सहनी

दरअसल, सूत्रों के हवाले से खबरें सामने आ रही है कि, एनडीए से बात नहीं बनने के बाद मुकेश सहनी अब लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के संपर्क में हैं. आरजेडी से उनकी बातचीत चल रही है. मुकेश सहनी ने 2019 की तर्ज पर तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग की है। बताया जा रहा है कि अगर आरजेडी से उनकी बात बन गई तो शुक्रवार को गठबंधन का ऐलान हो सकता है. इसके साथ ही मीडिया के द्वारा लगातार ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि, आरजेडी मुकेश सहनी की इंडिया गठबंधन में एंट्री के लिए तैयार हैं.

2019 में तीन सीटों पर लड़ा था चुनाव

इधर, याद दिला दें कि, मुकेश सहनी तीन सीटों की मांग कर रहे थे. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि लालू और तेजस्वी तीन सीटें मुकेश सहनी को देने पर मानेंगे या नहीं. मुकेश सहनी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि जो भी गठबंधन निषादों को आरक्षण देने का वादा करेगा, वे उसी से हाथ मिलाएंगे. बीजेपी से उनकी इसी मुद्दे पर बात नहीं बन पाई और वे एनडीए में शामिल नहीं हुए. बता दें कि, 2019 में महागठबंधन में ही रहकर उन्होंने तीन सीटों (मुजफ्फरपुर, खगड़िया और मधुबनी) पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, इन तीनों सीटों पर उन्हें हार मिली थी. देखना होगा कि, इस बार क्या होता है...  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image