विपक्षी दलों के द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने के जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है । देश में अगर जनता या नेता कोई चीज का विरोध कर रहा है तो जो टॉप पर बैठा है या चुनाव आयोग हो या देश का प्रधानमंत्री है । उन्हें निर्णय लेना है । देश के कोई विकसित देशों में ईवीएम से चुनाव नहीं हो रहा है । वैलेट पेपर पर चुनाव हो रहा है । जब बैलेट पेपर पर चुनाव नहीं हो रहा है तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं है । जनता के सवालों को लेकर उसकी आवाज उठाना है तो हम लोग का अपना आवाज उठाना होगा ।
स्कूलों में बच्चों को बेहोश होने पर मुकेश सहने ने कहा कि के पाठक जी को हम समझते थे अच्छा ऑफिसर है । पहले कुछ अच्छे निर्णय लिए थे । लेकिन हाल के दिनों में उनका जो निर्णय हो रहा है कवो शिक्षक को परेशान कर रहा है । अपना वर्चस्व कायम कर रहा है । 6 बजे सुबह स्कूल में पहुंचना है । यह सारी चीज कहीं ना कहीं सही नहीं है । पूरे देश लेवल पर देखना चाहिए कि पूरे देश लेवल पर जिस तरह की पढ़ाई हो रहा है इस तरह का बिहार में भी होना चाहिए । इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संज्ञान लेना चाहिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन है ।