Daesh NewsDarshAd

मुकेश सहनी का ईवीएम पर बयान

News Image

विपक्षी दलों के द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने के जवाब में मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे पास कोई विकल्प नहीं है । देश में अगर जनता या नेता कोई चीज का विरोध कर रहा है तो जो टॉप पर बैठा है या चुनाव आयोग हो या देश का प्रधानमंत्री है । उन्हें निर्णय लेना है । देश के कोई विकसित देशों में ईवीएम से चुनाव नहीं हो रहा है । वैलेट पेपर पर चुनाव हो रहा है । जब बैलेट  पेपर पर चुनाव नहीं हो रहा है तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं है । जनता के सवालों को लेकर उसकी आवाज उठाना है तो हम लोग का अपना आवाज उठाना होगा । 

 स्कूलों में बच्चों को बेहोश होने पर मुकेश सहने ने कहा कि के पाठक जी को हम समझते थे अच्छा ऑफिसर है । पहले कुछ अच्छे निर्णय लिए थे । लेकिन हाल के दिनों में उनका जो निर्णय हो रहा है कवो शिक्षक को परेशान कर रहा है । अपना वर्चस्व कायम कर रहा है । 6 बजे सुबह स्कूल में पहुंचना है । यह सारी चीज कहीं ना कहीं सही नहीं है । पूरे देश लेवल पर देखना चाहिए कि पूरे देश लेवल पर जिस तरह की पढ़ाई हो रहा है इस तरह का बिहार में भी होना चाहिए । इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को संज्ञान लेना चाहिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौन है ।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image