Join Us On WhatsApp

मुकेश सहनी का पीएम पर तंज

Mukesh sahni ka pm pr tanj

पांचवें चरण के मतदान पर मुकेश सहनी ने कहा कि जनता अपने मतदाता का अधिकार कर रही है। हमारे देश के युवा मजबूती से मतदान कर रहे हैं और देश के युवा को पता है कि हमें देशभक्त बनना है ना किसी का अंधभक्त बनना है वह सब समझ चुके हैं  मोदी जी के अच्छे दिन आ गए हैं देश दुनिया में घूम रहे हैं ,दुनिया घूमने में आगे है काम करने में पीछे है देश के युवा को पता चल गया है इस बार मजबूती से इंडिया गठबंधन के साथ है सब जगह अच्छा रहेगा ।अमित शाह के द्वारा दिए बयान की बहुमत का आंकड़ा आ चुका है अभी तक के चरण से  इस पर मुकेश सहनी ने कहा कि अगर 270 सीट पार कर चुके हैं तो फिर उन्हें रुक जाना चाहिए घूमने की जरूरत नहीं है । गृह मंत्री से आग्रह करता हूं कि विपक्ष को भी जिंदा रहने दीजिए आप मान लीजिए कि आप सरकार बना लिए तो फिर सब जगह इंडिया गठबंधन को समर्थन दीजिए ताकि हम लोग जीत जाए  ऐसी बात नहीं है सरकार हम लोग बना रहे हैं।मोदी के बिहार आने पर कहा उनको परेशानी है इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं मोदी जी इससे पहले बिहार कितनी बार नहीं आए और आज भी बिहार आ रहे हैं दो दिवसीय दौरे हैं 10 साल में प्रधानमंत्री जब रहे एक दिन के लिए ही रात्रि विश्राम नहीं किया और हमने कई बार लगातार कहा कि मोदी जी कहां से अगर बिहार में आते है तो रात्रि विश्राम कीजिए । इस बार चुनाव के समय में दूसरी बार है की रात्रि विश्राम हो रहा है बिहार में ।हम सभी का स्वागत करते हैं हम लोग मेहमान का स्वागत करते हैं बिहार आ रहा है मैं आग्रह करूंगा उसके बाद भी आएंगे भले प्रधानमंत्री नहीं रहे लेकिन आप बिहार ऐसे ही आते रहिए।बीजेपी के नेताओ का ये कहना की पीएम को बिहार से लगाव है इसलिए आते है। सहनी ने कहा  जाने के टाइम पर जो लगाव है इसका कोई मतलब नहीं है अगर पहले बिहार से लगाव होता तो बिहार में कई फैक्ट्री आप खुलवा देते हैं युवाओं के लिए सही है विकल्प देते जाने के टाइम में लगाव लगाने से कोई फायदा नहीं अभी हम लोग खुद ही दिल्ली पहुंच रहे हैं  मत परसेंट कम होने पर कहा इससे बीजेपी की धड़कन बढ़ जाती है  बिहार की जनता को भी पता है क्यूं लोग धूप में निकलना क्यों नहीं चाहते हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp