Vip पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा है कि अगर मैंने जो कल बयान दिया था जिस बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो निश्चित तौर पर मैं माफी मांगता हूं. कल मुकेश सहनी ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी
उन्होंने कहा कि अगर हम अपने जाति के लिए अगर आरक्षण की मांग कर रहे हैं लड़ रहे हैं तो आप हमें फांसी देना चाहते हैं तो आप हमें फांसी दे दीजिए
उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा वापस ली गई जबकि सुरक्षा प्रक्रिया के तहत दी जाती है लेकिन एक हमारे बात से किसी को तकलीफ हुई और हमारी सुरक्षा वापस ले ली गई यह क्या बात हुई.
मैं लड़ाई लड़ूंगा और प्रजातंत्र संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ता रहूंगा. भाजपा को जब जरूरी था तब हमें सुरक्षा दी गई.
उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर इनका जवाब देना होगा आरक्षण और संविधान को लेकर इनकी मनसा ठीक नहीं है.
आप 5 किलो चावल देकर लोगों को गुलाम बनाना चाह रहे हैं.
मैं गंगा मां की सौगंध खाता हूं कि मैं अपने हक के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा.
उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा बयान दे दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर अच्छा काम किया होती तो सत्ता में होती सत्ता से बाहर नहीं होती इसी तरह आप भी अच्छा काम नहीं कर रहे हैं.